संजय कुटे नाराज नहीं, लिखी लंबी चिठ्ठी
खामगांव/दि.17-जलगांव जामोद के 6 बार के विधायक डॉ. संजय कुटे ने राज्य मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिलने पर नाराज नहीं होने का दावा किया. तथापि समाचार है कि, उन्होंने सोमवार दोपहर सोशल मीडिया पर लंबी चिठ्ठी लिखी है. उनकी चिठ्ठी वायरल होनेे साथ चर्चा में आ गई है.
चिठ्ठी में डॉ. कुटे ने लिखा कि, पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी प्रामाणिक रूप से पूर्ण करने का प्रयत्न किया. संपूर्ण क्षमता और शक्ति का उपयोग पार्टी हेतु किया, फिरभी पार्टी की अपेक्षा और आकांक्षाओं पर कदाचित कम रहा. कूटनीति कभी नहीं कर पाया. स्वभाव और संस्कारों में कूटनीति नहीं रही. इसलिए कदाचित उन्हें प्रवाह से बाजू में किया गया है. डॉ. कुटे कुछ समय के लिए मंत्री बनाए गए थे. इस बार भी उनका नाम पहले दिन से बीजेपी की लिस्ट में बताया जा रहा था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की. अनेक ने पोस्ट का समर्थन किया. लोगों ने यह भी कहा कि, डॉ. कुटे नाराज न रहते तो इतनी लंबी चिठ्ठी क्यों लिखते.