संजय राउत ‘खाली फुकट’ आदमी, फालतु की बकवास करते है
सीएम फडणवीस ने ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत पर साधा निशाना
नागपुर/दि.11- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज शिवसेना उबाठा के नेता व सांसद संजय राउत को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गये सवाल पर कहा कि, संजय राउत पूरी तरह से ‘खाली फुकट’ व्यक्ति है, जो बैठे-बैठे कुछ भी फालतु की बकवास करते रहते है. ऐसे व्यक्ति की बातों का जवाब देने के लिए मैं खाली फुकट नहीं हूं, क्योंकि मेरे पास कई सारे काम है.
बता दें कि, गत रोज नागपुर में हुए एक साक्षात्कार के दौरान सीएम फडणवीस ने कहा था कि, किसी समय उद्धव ठाकरे उनके अच्छे मित्र हुआ करते थे. वहीं इस समय राज ठाकरे उनके काफी अच्छे मित्र है. जिसके बाद सांसद संजय राउत ने आज सुबह फडणवीस के बयान पर आलोचना करते हुए कहा कि, आगे चलकर कौनसा राजनीतिक दल किस गठबंधन के साथ रहेगा, यह फडणवीस तय नहीं करेंगे. साथ ही फडणवीस ने शिवसेना में बगावत करवाई है. यह किस तरह की आईडीयालॉजी है. संजय राउत के इस बयान को लेकर जब मीडिया द्वारा सीएम देवेंद्र फडणवीस से उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई, तो उन्होंने कहा कि, उन्होंने साक्षात्कार में अपने विचार व्यक्त किये थे और वे किसी के भी बयान पर प्रतिक्रिया देने पर बांधील नहीं है. किसी के भी कुछ कहने पर तुरंत अपने विचार व्यक्त करने के लिए वे (संजय राउत) पूरी तरह से खाली फुकट ही बैठे है और रोजाना सुबह किसी न किसी मुद्दे को लेकर बडबड करते रहते है. इतनी फुर्सत हमारे पास नहीं है. क्योंकि हमें कई सारे काम करने है.