संजय राउत ने फडणवीस को दी शुर्पनखा की उपमा
2024 के चुनाव में शुर्पनखा की नाक काटने की बात कही
मुंबई/दि.12 – शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे अपने आप में बाघ थे और उन्होंने राम मंदिर के आंदोलन का सक्रिय समर्थन किया था, लेकिन जब बाबरी मस्जिद का ध्वंस हुआ, तब उद्धव ठाकरे और उनके चेले चपाटे कहां थे? ऐसा चूभता हुआ सवाल गत रोज राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूछा था. जिस पर जवाब देते हुए शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि, हजारों शिवसैनिक अयोध्या के आंदोलन में शामिल हुए थे और वे खुद बालासाहब ठाकरे के साथ लखनउ की सीबीआई अदालत में उपस्थित हुए थे. लेकिन उस समय वहां पर भाजपा सहित शिंदे गुट के लोग उपस्थित नहीं थे. ऐसे में शुर्पनखा की भूमिका में जा चुके देवेंद्र फडणवीस इन दिनों कई मायावी रुप धारण करते हुए महाराष्ट्र की दिशाभूल कर रहे है. लेकिन वर्ष 2024 के चुनाव में हम इस शुर्पनखा की नाक जरुर काट देंगे.
इसके साथ ही सांसद संजय राउत ने यह भी कहा कि, बाबरी मस्जिद गिराते समय शिवसेना कहां थी. यह देखने के लिए बाबरी गिराये जाने के बाद विशेष अदालत द्वारा आरोपी ठहराये गये लोगों के नामों की सूची को देखना होगा. जिससे पता चलेगा कि, उसने कितने शिवसैनिकों के नाम है. साथ ही यह भी समझमें आ जाएंगा कि, उस समय देवेंद्र फडणवीस और उनके आगे-पीछे घुमने वाले लोग कहां थे.