अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सरपंच, उपसरपंच को दिया जायेगा बढाया गया मानधन

शासन निर्णय जारी

भंडारा/ दि. 14- विधानसभा चुनाव से पहले 24 सितंबर को सरपंच व उपसरपंच का मानधन डबल करने का निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया था और उसी दिन आदेश भी जारी कर दिए गये थे. किंतु नई सरकार सत्ता में आने के बाद भी राज्य की 27 हजार 951 ग्राम पंचायतों के सरपंच व उपसरपंचों को बढाया गया वेतन नहीं दिया गया था. जिसको लेकर खबरे अखबारों में भी प्रकाशित हुई थी.
आखिरकार 13 फरवरी को ग्राम पंचायत कर्मचारियों के वेतन व सरपंच तथा उपसरपंच के मानधन, ग्राप कर्मचारियों की भविष्य निर्वाह निधि, शासन सहायक अनुदान हिस्सा विपरित करने के संदर्भ मेंं ग्राम विकास विभाग द्बारा शासन निर्णय जारी किया गया. जिन ग्राम पंचायतों की जनसंख्या 2000 तक हैं. उन ग्राम पंचायतों के सरपंच का मानधन 3 हजार से 6 हजार तथा उप सरपंच का मानधन 1 हजार से 2 हजार तक करने का निर्णय लिया गया है. जिन ग्राम पंचायतों की जनसंख्या 2 हजार से 8 हजार तक हैं. उन ्रग्राम पंचायतों के सरपंचों मा मानधन 4 हजार से 8 हजार रूपए तथा उपरपंच का मानधन 1500 से 3 हजार तक किया गया. जिन ग्राम पंचायतों की जनसंख्या 8 हजार से अधिक है उन ग्राम पंचायतों के सरपंचों का मानधन 5 हजार से 10 हजार रूपए व उप सरपंच का मानधन 2 हजार से 4 हजार रूपए करने का निर्णय लिया गया है, ऐसा शासन निर्णय जारी किया गया है.

Back to top button