अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

नदी में डूब रही 3 लडकियों को बचाया

जलंब /दि.19- हरतालिका की पूजा के लिए नदी पात्र से रेती लाने हेतु गई तीन लडकियों में से एक लडकी का पांव फिसलकर वह नदी में गिर पडी. यह देखकर साथ मौजूद अन्य दोनों लडकियां भी नदी में खुद गई और तीनों लडकियों की जान खतरे में पड गई. इन लडकियों को डूबता देख सबसे पहले दिनेश माकोडे नामक युवक ने पानी में छलांग लगाई थी. जिसने दो लडकियों को तो जैसे-तैसे बचाकर किनारे पर लाया. लेकिन तीसरी लडकी को बचाते समय गहरे पानी का अंदाजा नहीं आने की वजह से वह भी हडबडा गया और उस लडकी के साथ पानी में डूबने लगा. यह बात ध्यान में आते ही मौके पर मौजूद शिवाजी मिर्गे व मनोज मिर्गे नामक दो युवकों ने तुरंत ही पानी में छलांग लगाकर उक्त युवक सहित पानी में डूब रही लडकी को सुरक्षित बचाया. जिसके बाद मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने राहत की सांस ली.
विशेष उल्लेखनीय है कि, पानी में डूब रही तीन लडकियों और उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे एक युवक को दखते हुए मौके पर उपस्थित उज्वला तांदुलकर नामक महिला ने समय सूचकता दिखाते हुए अपने शरीर पर रहने वाली साडी उतारी और साडी के एक छोर से पत्थर बांधकर उसे नदी की ओर फेंका. साडी के इसी छोर को पकडकर उक्त युवक ने जैसे तैसे दो लडकियों की जान बचाई थी. इस दौरान उज्वला तांदुलकर नामक महिला ने काफी जोर से चिखपुकार मचाकर सहायता हेतु आवाज भी लगाई. जिसके चलते अन्य दो युवक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने नदी में छलांग लगाकर दिनेश माकोडे सहित तीसरी लडकी की जान बचाई. ऐसे में तीनों युवकों सहित उज्वला तांदुलकर द्बारा दिखाई गई समय सूचकता की परिसर में प्रशंसा हो रही है.

Related Articles

Back to top button