अन्य शहरमुख्य समाचार

बामनमारी नदी में स्कार्पिओ डूबी

आठ लोगों की खोज शुरु

* नागपुर जिले के केलवद की घटना
नागपुर/ दि.12- पिछले कुछ दिनों से राज्यभर में जोरदार बारिश शुरु है. इसी धुआँधार बारिश में एक स्कार्पिओ बह गई. यह घटना नागपुर जिले के केलवद स्थित बामनमारी नदी में घटी. बाढ में बही स्कार्पिओ में आठ यात्री होने की बात कही जा रही. उनकी युध्दस्तर पर खोज की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव पथक ने रेस्क्यू शुरु किया है. बाढ के पानी में बहकर गई पुल से कुछ दूरी पर फंसी हुई है. उसमें फंसे यात्रियों का क्या हुआ, इस बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ पायी. गाडी के सभी लोग बह गये या उनकी मौत हो गई, ऐसा व्यक्त किया जा रहा है. स्कार्पिओ में यात्रा करने वाले सभी मध्यप्रदेश के पांढुर्णा निवासी होने की प्राथमिक जानकारी है.

Back to top button