अनुसूचित जाति आयोग के पास 47 हजार शिकायतें
चार वर्षों में अन्याय, अत्याचार से संबंधित अपराध
नागपुर/दि. 14 – गत चार वर्षों में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पास अत्याचार और अपराधों से संबंधित 47 हजार से अधिक शिकायतें मिली है. दलितों पर अत्याचार, जमीन के विवाद और सरकारी नौकरीयों से संबंधित विवाद शामिल है. समाचार एजंसी द्वारा सूचना के अधिकार में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उपरोक्त ब्यौरा दिया गया.
* महाराष्ट्र में 2706 मामले
महाराष्ट्र में 2706 शिकायतें मिली है. 2022 में एट्रॉसीटी अंतर्गत 51 हजार से अधिक प्रकरण दर्ज किए गए थे. जिसमें उत्तर प्रदेश में 12287, राजस्थान में 8651, बिहार में 6799, मध्यप्रदेश में 7732 केसेस शामिल है. 6 राज्यों में ही 81 प्रतिशत शिकायतें रहने की जानकारी दी गई.
* क्या कहते हैं आयोग अध्यक्ष
आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना ने कहा कि, शिकायतों में मुख्य रुप से अत्याचार संबंधित मामले है. जमीन के विवाद और सरकारी क्षेत्र संबंधित विवाद शामिल है. उन्होंने दावा किया कि, उनके पदग्रहण के बाद उनका कार्यालय आम नागरिकों के लिए खोल दिया गया है. कोई भी आकर शिकायत कर सकता है, अपनी बात बता सकता है. वे सप्ताह में चार बार जनसुनवाई करते हैं.
* अगले माह से राज्यों के दौरे
किशोर मकवाना ने बताया कि, शिकायतों का निवारण करने अगले माह से वे अथवा आयोग के सदस्य राज्य कार्यालयों को भेंट देंगे. वहां के लोगों की फरीयाद सुनेंगे. आंकडों के अनुसार 2020-21 में 11917, 2021-22 में 13964, 2022-23 में 12402 और 2024 में अब तक 9550 शिकायतें मिली है.