अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
पांचवीं और आठवीं की स्कॉलरशिप एक्जाम फरवरी में
30 नवंबर तक करें आवेदन
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2024/10/ex.jpg?x10455)
पुणे/दि. 19- महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद की कक्षा आठवीं और पांचवीं की छात्रवृत्ति परीक्षा अगली 9 फरवरी को ली जायेगी. जिसकी नियमित श्ाुल्क सहित आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर होने की जानकारी परिषद ने प्रेस बयान में दी हैं. परिषद का कहना है कि विलंब शुल्क के साथ 15 दिसंबर और अति विलंब शुल्क के साथ 23 दिसंबर और अति विशेष विलंब शुल्क के साथ 31 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेगा.
परीक्षा परिषद की आयुक्त अनुराधा ओक ने बताया कि शुल्क पांचवी हेतु 5 हजार और आठवीं हेतु 7 हजार रूपए रखा गया है. 50 अंक की प्रथम भाषा और 100 अंक की गणित की एक्जॉम सुबह 11 से साढे 12 दौरान होगी. 50 अंक की तृतीय भाषा और 100 अंक की जी. के. जांच ऐसे 150 अंक की परीक्षा 2 से 3.30 बजे के बीच होगी.