अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीएम शिंदे के कारण बची शालेय छात्रा की जान

तत्काल करवाया एयर लिफ्ट

मुंबई/ दि.20- एक ओर मराठा आरक्षण के कारण राजकीय वातावरण गरमा गया था. विशेष अधिवेशन आहूत किया गया था. दौडधूप में मुख्यमंत्री से लेकर सभी काफी व्यस्त थे. फिर भी छत्रपति संभाजी नगर में दूसरी मंजिल से गिरकर घायल हुई 16 वर्ष की छात्रा के बारे में पता चलते ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उसे बचाने वैद्यकीय पथक रवाना किया. इतनी व्यस्तता के बाद भी दो बार फोन कर विशेष कार्यकारी अधिकारी मंगेश चिवटे से संपर्क कर छात्रा की तबियत के बारे में जानकारी ली. आवश्यकता पडने पर सीएम के आदेश से छात्रा को एयर एम्बुलेंस से मुंबई लाया गया. उसका लीलावती अस्पताल में उपचार शुरू है.
जानकारी के अनुसार 16 साल की निधि दो दिन पहले घर की दूसरी मंजिल से गिर गई. उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में दाखिल किया गया. वहां के शिवसेना पदाधिकारियों ने सीएम मेडिकल हेल्पकक्ष के मंगेश चिवटे के जरिए यह बात एकनाथ शिंदे तक पहुंचाई. शिंदे ने घटना की गंभीरता देख तत्काल कदम उठाए. लडकी को एयर लिफ्ट किया गया. मुख्यमंत्री बनने के सप्ताह भर के अंदर बिहार के पटना में एक मराठी परिवार के घर विस्फोट हुआ. जिसमें परिवार के माता-पिता का निधन हो गया. दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गये थे. उनके बारे में पता चलते ही रात में ही सीएम शिंदे ने चिवटे को फोन कर उचित उपचार करवाने कहा. इन बच्चों को एयर एम्बुलेंस से पुणे के सूर्य सह्याद्री अस्पताल लाया गया.

 

Related Articles

Back to top button