२० प्रतिशत से महंगी हुई स्कूल युनिफार्म
नागपुर/ दि.18- शाला का नया सत्र शुरू हुआ यानी नया ड्रेस भी विद्यार्थियों को चाहिए. ऐसी नई ड्रेस पहनकर एक कतार में प्रार्थना के लिए खडे रहते समय विद्यार्थियों का द़ृश्य भी देखने जैसा है. शाला शुरू होने की खुशी देनेवाले इस ड्रेस की कीमत इस बार २० प्रतिशत बढ गई है.
शाला शुरू होने को केवल कुछ ही दिन बचे है. बाजार में युनिफार्म खरीदने की तैयारी शुरू हो गई है. शर्ट, पेंट, स्कर्ट, ब्लेझर, कुर्ती, अप्पर लोअर, स्वेटर, बेल्ट, टाय, बैग, बूट, सॉक्स, हेयर-बेल्ट, रिबन ऐसी अनेक प्रकार की खरीदी पालक और विद्यार्थी कर रहे है. कोरोना के समय अनेक शालाओं ने उनकी ड्रेस (गणवेश) में बदलाव किया है. कुछ लोगोें ने एक या दो ड्रेस अपने पाल्यों के लिए अनिवार्य किए है. शहर की कुछ शालाओं में सप्ताह में ४ दिन अलग ड्रेस पहना जाता है. इस प्रकार के विविध स्कूल ड्रेस पालको को खरीदना पडता है. जिसके कारण विविध दुकानों में पालको की इस खरीदी के लिए तैयारी दिखाई देती है.
मुख्य ड्रेस के अतिरिक्त अन्य कपडे खरीदना पडता है. जिसमें से ब्लेझर १ हजार से २ हजार रूपये , सलवार सूट ३५० से ७०० रूपये, अप्पर व लोअर ५०० से ७०० रूपये, स्वेटर ३५० से ६५, जोडे २०० से ७००, टाय ५ से २०० रूपये, पट्टा ६० से २०० रूपये तथा मौजे ४० से १२ रूपये इस कीमत में उपलब्ध है. स्काउट और गाइड के ड्रेस की कीमत हजार रूपये १,५०० रूपये तक है तथा एनसीसी के गणवेश ६०० से १ हजार रूपये तक है.
* दुकानों में लगी भीड, विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्कूल ड्रेस
समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत नागपुर जिला परिषद और मनपा में पढनेवाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्कूल ड्रेस दिया जाता है. आगामी शैक्षणिक वर्ष में मनपा और जिला परिषद की शिक्षा विभाग को ड्रेस के लिए निधि मिली है. जिसमें से प्रत्येक विद्यार्थियों को नि:शुल्क दो ड्रेस मिलेगी. यह लाभ पहली से आठवी तक पढनेवालीे सभी बच्चों को मिलता है. जिसके कारण शाला शुरू होते ही प्रत्येक को स्कूल ड्रेस मिलेगी.
* इस प्रकार है स्कूल ड्रेस की कीमत
प्लेन सफेद शर्ट १६० से २५० रूपये
चेक शर्ट २५० से ४५० रूपये
फुल पैंट ४०० से ७०० रूपये
हाफ पैंट २०० से ३५ रूपये
स्कर्ट ३०० से ५५० रूपये