अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

स्कूल वैन उलटी, चालक व विद्यार्थी घायल

नागपुर/दि. 20 – विद्यार्थियों को शाला में पहुंचाने हेतु हो रहे विलंब के चलते तेज रफ्तार जा ही स्कूल वैन के चालक का नियंत्रण छुट जाने की वजह से घुमावदार रास्ते पर स्कूल वैन उलट गई. इस हादसे में स्कूल वैन चालक सहित वैन में सवार 6 विद्यार्थी घायल हुए. यह हादसा आज गुरुवार की सुबह नई कामठी के गरुड चौक में घटित हुआ. वाहन चालक सहित सभी विद्यार्थियों पर निजी अस्पताल में इलाज जारी है. यह सभी विद्यार्थी सेंट जोसेफ शाला के छात्र है. जिन्हें स्कूल लाने-ले जाने का काम स्कूल वैन चालक कैलाश जीभकाटे (खैरी-भीलगांव) द्वारा किया जाता है.
हमेशा की तरह आज सुबह भी कैलाश जीभकाटे अपनी स्कूल वैन में 6 विद्यार्थियों को बिठाकर उन्हें स्कूल पहुंचाने ले जा रहा था और स्कूल पहुंचने में विलंब हो जाने के चलते तेज रफ्तार ढंग से वाहन चला रहा था. इसी दौरान मदन चौक से गरुड चौक की ओर जाते समय घुमावदार रास्ते पर कैलाश का अपने वाहन से नियंत्रण छुट गया, ऐसे में स्कूल वैन अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में चली गई और दो बार पलटी खा गई. इससे वैन में सवार चालक सहित 6 विद्यार्थियों को काफी चोटे आई.

Back to top button