मुंबई/दि.10 – पोखरन एटम बम परीक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बीएआरसी के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक विनायक कोलवनकर पिछले 5 दिनों से लापता हो जाने की शिकायत मिली है. उन्होंने डॉ.एपीजे अब्दूल कलाम, डॉ. अनिल काकोडकर के साथ भी काम किया था. बताया गया कि, कोलवनकर डिमेंशिया के मरीज है. वे 5 सितंबर को घर से निकले, तो अब तक नहीं लौटे. 76 बरस से कोलवनकर न्यू एमआजी कालोनी में रहते हैं. उनकी पत्नी वैशाली कोलवनकर ने उनके गुम हो जाने की शिकायत निर्मल नगर थाने मेें दर्ज कराई है. उनके पास पहचानपत्र, पैसे और घडी रहती है. किंतु जब वे घर से गये, तो इस बार उनके पास यह वस्तुएं नहीं थी.