अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर में पुलिस और कांग्रेसियों में धक्कामुक्की

राज्यव्यापी कीचड फेंको आंदोलन

नागपुर/दि.21- नीट परीक्षा में गडबडी, नेट का पेपर लीक प्रकरण तथा केंद्र और राज्य सरकार की किसान, गरीब विरोधी नीति का निषेध करते हुए कांग्रेस ने किए कीचड फेंको आंदोलन दौरान आज पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की हुई. इस धक्कामुक्की में कार्यकर्ताओं ने कपडे फटे. जिसपर कांग्रेस विधायक विकास ठाकरे ने पुलिस प्रशासन पक्षपाती बन गया है तथा सत्ताधारी के इशारे पर काम करने का आरोप किया. कांग्रेस ने आज राज्यव्यापी कीचड फेंको आंदोलन किया. नागपुर के व्हॅरायटी चौक में महात्मा गांधी के पुतले के सामने आंदोलन किया गया. इस समय विधायक विकास ठाकरे, प्रशांत धवड, अतुल कोटेचा, विशाल मुत्तेमवार, महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष एड.नंदा पराते सहित सैकडों कार्यकर्ता सहभागी हुए थे. नागपुर शहर जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र मूलक भी उपस्थित थे.

Back to top button