मविआ में सीट बंटवारे का फार्मूला तय, अंतिम मुहर लगना बाकी
राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने किया दावा
पुणे /दि.1- आगामी कुछ माह के भीतर लोकसभा चुनाव होने वाले है. जिसके लिए सभी राजनीतिक दल अभी से ही तैयारियों में लग गये है. वहीं राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने आज दावा किया कि, महाविकास आघाडी में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय हो चुका है. जिस पर अंतिम मुहर लगना बाकी है.
सांसद सुप्रिया सुले के मुताबिक कुछ दिन पहले ही दिल्ली में शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे राकांपा अध्यक्ष शरद पवार तथा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खडगे व कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. जिसमें सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे. इसी बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय हो गया. जिस पर अनोपचारिक मुहर भी लग गई और अब उस फार्मूले की केवल अधिकृत घोषणा होना बाकी है, जो अगले 8-10 दिन में हो जाएंगी. वहीं दूसरी ओर राकांपा शरद पवार गुट के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने भी कहा कि, अगले एक -दो दिन के भीतर महाविकास आघाडी में सीटों के बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी जाएंगी.