महायुति में आज ही लग सकती है सीट बंटवारे पर मुहर
नागपुर में शिंदे, फडणवीस व अजीत पवार की महत्वपूर्ण बैठक
नागपुर/दि.19 – आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस समय राज्य में अच्छी खासी राजनीतिक गहमा गहमी चल रही है और सत्ताधारी एवं विपक्षी गठबंधन में शामिल घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर लगातार चर्चा बैठकों का दौर जारी है. इसी बीच यह खबर सामने आयी है कि, राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व अजीत पवार की आज नागपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. जिसके चलते अनुमान जताया जा रहा है कि, संभवत: महायुति में सीटों के बंटवारे को लेकर आज ही कोई बडा निर्णय हो सकता है.
जानकारी के मुताबिक सीएम शिंदे के नागपुर स्थित सरकारी आवास ‘रामगिरी’ बंगले पर रात करीब 10.30 बजे तीनों नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक होगी. जिसमें मुख्य तौर पर सीटों के बंटवारे को लेकर ही चर्चा की जाएगी. पता चला है कि, विगत विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जितनी सीटों पर चुनाव लडा था, इस बार भी भाजपा द्वारा उतनी ही सीटों पर चुनाव लडने की तैयारी की जा रही है. जिसके चलते 288 में से 164 सीटों पर भाजपा ने दावा किया है. वहीं शेष सीटें शिंदे गुट वाली शिवसेना व अजीत पवार गुट वाली राकांपा को मिलेगी.