अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तीसरी आघाडी हेतु दूसरी महत्वपूर्ण बैठक

बच्चू कडू 6 मुद्दों पर कल मिलेंगे राजे से

* संभाजी राजे, राजरत्न आंबेडकर भी एकत्र
पुणे/दि.5- विधानसभा चुनाव के लिए कथित तीसरी आघाडी हेतु यहां स्वराज्य भवन में गुरुवार दोपहर आयोजित बैठक में प्रहार पक्ष प्रमुख और अचलपुर के विधायक बच्चू कडू ऑनलाइन रुप से शामिल हुए. कडू ने दैनिक अमरावती मंडल से फोन पर बातचीत में बताया कि उन्होंने स्वराज्य पक्ष के प्रमुख छत्रपति संभाजी राजे के सामने अपने 5-6 मुद्दे रखे हैं. इन मुद्दों पर पहले चर्चा करने की कडू की मांग हैं. कडू कल 6 सितंबर को संभाजी राजे से इस बाबत भेंट कर सकते हैं, यह बात उन्होंने बताई और कहा कि किसानों, बेरोजगार युवकों से जुडे मसले हैं. जिन पर पहले वे सभी की सहमती चाहते हैं.
बाबा साहेब के पोते
स्वराज्य पार्टी के पुणे शहर कार्यालय में आयोजित बैठक में पक्ष प्रमुख संभाजी राजे, बाबासाहेब आंबेडकर के पौत्र राजरत्न आंबेडकर और अन्य घटक दल सहभागी होने की जानकारी दी गई हैं. तथापि बच्चू कडू आज की बैठक में ऑनलाइन रुप से शामिल हुए थे. संभाजी राजे और किसान व पूर्व सैनिकों के संगठन के साथ चुनाव संबंधी चर्चा किए जाने का समाचार हैं. उल्लेखनीय हैं कि राज्य में नवंबर में विधानसभा चुनाव संभावित हैं. ऐसे में महाविकास आघाडी और महायुति के अलावा तीसरा मोर्चा मैदान में लाने के लिए कुछ किसान नेता प्रयास करने की चर्चा हो रही हैं. तथापि राजनीतिक हल्कों मेें जारी कयासो के अनुसार प्रमुख राजनीतिक दलों के असंतुष्ट नेता कुछ समय बाद तीसरी आघाडी को बल दे सकते हैं.

Related Articles

Back to top button