मुंबई/दि.24- हिंदी-मराठी फिल्म तथा रंगमंच की वरिष्ठ अभिनेत्री सीमा देव (81) का आज उनके पुत्र अभिनव देव के बांद्रा स्थित निवास पर निधन हो गया. अरसे से वे अल्झामर से ग्रस्त थी. उन्होंने 80 से अधिक हिंदी-मराठी फिल्मों में काम किया. अपने अभिनय कौशल से मराठी सिने जगत पर छाप छोडी. उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में आनंद सभी के ध्यान में है. वे अपने पीछे दो पुत्र निर्देशक अभिनव और एक्टर अजिंक्य देव सहित परिवार छोड गई हैं. 1957 में उन्होंने आलीया भोगासी मराठी फिल्म से पदार्पण किया था. आनंद फिल्म में उनकी पति रमेश देव के साथ भूमिका सराही गई. जगाच्या पाठी वर, मोलकरीन, यंदा कर्तव्य आहे, या सुखांनो या, सुवासिनी, हा माझा मार्ग एकला फिल्में खूब चली और सराही गई. सीमा देव का जन्म गिरगांव में हुआ था. उनका पहले नाम नलिनी सराफ था. अभिनेता रमेश देव से उनका परिणय हुआ.