घर बैठे कर लें कॉलेज का चयन
कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों हेतु अच्छा समाचार

* पूरे प्रदेश में अमरावती की परिपाटी का अवलंब
नागपुर/दि.9 – कक्षा 11 वीं की केंद्रीय एवं ऑनलाइन प्रवेश पद्धति का अमरावती पैटर्न अतंत: वर्षों बाद समस्त राज्य में अपनाया जा रहा है. जिससे कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों के लिए कॉलेज का चयन करना घर बैठे संभव होने जा रहा है. यह भी बता दें कि, कक्षा 10 वीं का राज्य बोर्ड का परीक्षा फल कल या सोमवार-मंगलवार को जारी होने की प्रबल संभावना है.
इस बीच राज्य में कक्षा 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. केंद्रीय ऑनलाइन पद्धति अपनाई गई है. इसके लिए अभ्यर्थी को केवल एक प्रपत्र भरना है. उसकी फेरियां होगी, किंतु मेरिट के आधार पर छात्र-छात्रा घर बैठे अपना पसंदीदा कॉलेज का चयन कर सकेंगे. बेस्ट ऑफ फाइव विषय के अंक इस प्रवेश पत्र में दर्ज करने होंगे. एक जैसी गुणवत्ता के दो या अधिक अभ्यर्थी रहने पर जन्मदिनांक के आधार पर वरिष्ठ विद्यार्थी को पहले एडमिशन दी जाएगी. विद्यार्थियों से अपना, पालक का नाम और उपनाम अंग्रेजी कैपिटल अक्षर मेें देने कहा गया है.
उल्लेखनीय है कि, अमरावती में बरसों से केंद्रीय पद्धति से कक्षा 11 वीं के प्रवेश सुनिश्चित किये जा रहे हैं. इससे अभिभावक वर्ग की शिकायतें नहीं समान हुई हैं.