अन्य शहर

मेलघाट के दो डॉक्टर्स का उच्च शिक्षा के लिए चयन

इन सर्विस कोटे में मारी बाजी

धारणी/दि.1– मेलघाट में विगत चार से पांच वर्षों से अतिदुर्गम भागों में आदिवासी नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा देने वाले मेलघाट के डॉ. जयनित यशवंत मालवीय (वैद्यकीय अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैरागड) व डॉ. दिनेश सुखदेव अंबोरे (वैद्यकीय अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुधावडी) इन दोनों डॉक्टरों का इन सर्विस कोटे से मुंबई में उच्च शिक्षा के लिए नंबर लगा है.
जानकारी के अनुसार संपूर्ण महाराष्ट्र में इन सर्विस कोटे में सिर्फ 29 जगह स्वास्थ्य सेवा देने वाले डॉक्टरों के लिए होती है. इन 29 में से मेलघाट के 2 डॉक्टरों ने बाजी मारने के साथ ही ये दोनों डॉक्टर धारणी तहसील के मूल निवासी होने के कारण तहसील के नागरिकों के लिए अभिमानास्पद है. इन दोनों डॉक्टर्स ने इतने अति दुर्गम भागों में जहां पर इंटरनेट की सुविधा बराबर नहीं, वहां पर स्वास्थ्य सेवा देते हुए नीट पीजी परीक्षा की तैयारी व अभ्यास कर अच्छे अंक हासिल किये व उच्च शिक्षा के लिए प्रयास किया. दोनों डॉक्टरों ने स्वास्थ्य सेवा देते हुए अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बाल मृत्यु व माता मृत्यु का प्रमाण कम किया. साथ ही दोनों डॉक्टर्स के प्राथमिक केंद्र में प्रसूती का प्रमाण बढ़ा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजू धावडी के स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश अंबोरे का मुंबई स्थित डॉ. आर.एन. कपूर हॉस्पिटल में बाल रोग तज्ञ के रुप में तो बैरागड के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयनित मालवीय का ठाणा के सुप्रसिद्ध आर.जी. एम.सी.में अस्थि रोग तज्ञ के रुप में उच्च शिक्षा के लिए नंबर लगा है.
दोनों डॉक्टरों ने उच्च शिक्षा पूर्ण होने के बाद फिर से मेलघाट में आकर सेवा देने की इच्छा व्यक्त की है. इन दोनों डॉक्टर्स की सफलता पर विधायक राजकुमार पटेल,पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले, अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिलीप पांडे,तहसील वैद्यकीय अधिकारी तिलोतम्मा वानखडे,डॉ.रेखा गजलवार,शैलेन्द्र मालवीय,संजय लायदे, रमेश मालवीय, एड. सुभाष मनवर, एड. एस.एस. गुप्ता, न.प. उपाध्यक्ष सुनील चौथमल तहसील के नागरिकों ने अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button