अन्य शहर

सेमाडोह में बादल फटा

एकताई रस्तालली मार्ग हुआ बंद

* घटांग-काटकुंभ मार्ग पर पहाडी चट्टान खिसकी
चिखलदरा/दि.14– विगत पांच दिनों से पर्वतीय क्षेत्र चिखलदरा सहित पूरे मेलघाट परिसर में लगातार बारिश चल रही है और विगत 10 जुलाई को सेमाडोह में 264 मिमी बारिश होने की जानकारी सामने आयी है. जिसके चलते कहा जा सकता है कि, सेमाडोह परिसर में बादल फटनेवाली घटना हुई है. वहीं गुरूवार की सुबह घटांग-काटकुंभ मार्ग पर पहाडी चट्टाने खिसक कर पूरा मलबा सडक पर आ गिरा. जिसकी वजह से अतिदुर्गम कहा जाता एकताई मार्ग बंद हो गया है. साथ ही इस परिसर में 16 घरों का नुकसान हुआ है और कई एकड क्षेत्र में खेती-किसानी बर्बाद हुई है.
साथ ही लगातार हो रही बारिश की वजह से मेलघाट के पहाडी नदी-नालों में बाढवाली स्थिति है और सभी पहाडी झरने भी पूरे उफान के साथ बह रहे है.

Related Articles

Back to top button