अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वरिष्ठ शिल्पकार राम सुतार को ‘महाराष्ट्र भूषण’

सीएम फडणवीस ने विधानसभा में की घोषणा

मुंबई/दि.20 – राज्य के वरिष्ठ एवं ख्यातनाम शिल्पकार तथा हाल ही में अपना 100 वां जन्मदिवस मना चुके राम सुतार को महाराष्ट्र सरकार द्वारा वर्ष 2024 हेतु महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार दिए जाने का निर्णय लिया गया है. इस आशय की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा आज विधानसभा में की गई.
बता दें कि, अंतर्राष्ट्रीय ख्यातीप्राप्त मुक्त शिल्पकार राम सुतार ने देशभर में कई बडे-बडे शिल्प तैयार किए है. जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहनेवाले स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के तौर पर देश के सबसे उंचे शिल्प का निर्माण भी राम सुतार ने ही किया है. जेजे स्कूल ऑफ ओरिएंट से अपनी पढाई पूरी करनेवाले राम सुतार बेहद नामांकित वास्तूविशारद है और उन्होंने विगत 40 वर्ष के दौरान 50 से अधिक भव्य शिल्प तैयार किए है. जिसके चलते उन्हें वर्ष 1999 में पद्मश्री एवं वर्ष 2016 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही राम सुतार के इकलौते बेटे अनिल सुतार भी अपने पिता के साथ शिल्पकारी के क्षेत्र में ही सक्रिय है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, राज्य सरकार द्वारा वर्ष 1996 से महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार देने की परंपरा शुरु की गई. जिसके तहत अब तक अनेकों नामांकित एवं गणमान्यों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Back to top button