सनसनीखेज : प्रेमिका के सामने प्रेमी ने लगाई फांसी

चिमूर तहसील के नेरी मार्ग की घटना

* मृतक युवक उमरेड तहसील का रहने वाला
चंद्रपुर/दि.22 – चिमूर तहसील के नेरी मार्ग पर भूमि एम्पायर लेआउट है. वहां कडू नीम के पेड पर चढकर मंगलवार 20 मई की शाम 7 बजे के दौरान उमरेड तहसील के युवक ने अपने प्रेमिका के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी. दोनों ही परिवार के सदस्य उनका विवाह कर देने वाले थे. लेकिन युवक की मृत्यु से विवाह का सपना टूट गया है. मृतक युवक का नाम उमरेड तहसील के पिंकडेपार निवासी प्रितम यशवंत वाकडे (25) है.
चिमूर तहसील के एक कस्बे में मामा का गांव रहने से प्रितम के ममेरी बहन से संबंध स्थापित हुए. इन प्रेम संबंधों के चलते दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खायी. इन प्रेमसंबंधों की जानकारी उनके परिवार को मिली. दोनों परिवार के सदस्य उनका विवाह कर देने के लिए तैयार भी हो गये. युवती के गांव से मिली जानकारी के मुताबिक उसके परिवार में आगामी वर्ष विवाह कर देने की बात कही. लेकिन प्रितम को इसी साल विवाह करना था. घटना वाले दिन प्रेमिका का राष्ट्रसंत तुकडोजी महाविद्यालय में एमए का पेपर था. इस कारण वह पेपर देने आयी थी. यह जानकारी प्रितम को मिलने से वह भी उससे मिलने के लिए चिमूर पहुंचा. पेपर छूटते ही दोनों चिमूर-नेरी मार्ग के भूमि एम्पायर लेआउट में पहुंचे. उनके बीच विवाह संबंध और अन्य बातचीत करते समय विवाद हो गया. अब मैं फांसी लगा लेता हूं, ऐसा कहते हुए प्रितम ने कडूनीम के पेड पर सफेद दुपट्टा बांधा और प्रेमिका की आंखों के सामने उसने फांसी लगा ली. प्रेमिका ने दौडकर उसके पैर पकडकर बचाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही पल में प्रितम की मृत्यु हो गई और प्रेमिका उसे लेकर नीचे गिर पडी. उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों द्वारा चिमूर पुलिस को सूचित किये जाने के बाद थानेदार संतोष बाकल, सहायक निरीक्षक निशांत फुलेकर, सहायक उपनिरीक्षक विलास निमगडे घटनास्थल पहुंचे. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल भेजा गया. बुधवार 21 मई को पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button