पुणे/दि.31- सीरम इंस्टिट्यूट ने देशी कोरोना टीका बनाने के बाद भारत और विश्व में नाम कमाया था. संस्था के संचालक सायरस पूनावाला ने अब डेंगू तथा मलेरिया का टीका बनाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इन टीकों की नितांत आवश्यकता है. भारत तथा अफ्रिकी देशों में दोनों रोगों की साथ हमेशा रहती है. इसलिए उपाय है. किंतु टीका नहीं. उनका संस्थान यह टीके तैयार कर रहा है.
पूनावाला ने सालभर के अंदर डेंगू का टीका लाने और इससे चारों प्रकार के डेंगू ठीक होने का विश्वास व्यक्त किया. मार्केट में टीका जारी करने प्रयास शुरु हो गए हैं. कुछ टीकों के कारण महिलाओं के गर्भाशय पर असर होता है. किंतु हम ऐसे टीके बना रहे हैें जिसका कोई कुप्रभाव किसी पर न हो.
पूनावाला अपने राजनीतिक वक्तव्य के लिए भी चर्चित रहें. उन्होंने अपने मित्र शरद पवार को उम्र की मर्यादा देखते हुए रिटायर हो जाने की सलाह दे डाली.