अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मुंबई की 9 सीटों पर भाजपा- मनसे में सेटिंग !

शिवसेना शिंदे गट के विरूध्द 11 क्षेत्रों में टक्कर

* बीजेपी के बडे उम्मीदवारों की सीटों पर नहीं दिए प्रत्याशी
मुंबई/ दि. 13- 20 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव हेतु राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का भाजपा से प्रत्यक्ष गठजोड भले ही नहीं हुआ है. किंतु मुंबई के कम से कम 9 स्थानों पर इनके बीच सेटिंग बताया जा रहा है. यह सभी वह स्थान है. जहां उपमुख्यमंत्री देवेन्र्द्र फडणवीस के बिल्कुल करीबी लीडर्स चुनाव मैदान में है . माहीम की सीट को लेकर राज ठाकरे आहत होने के बाद भाजपा ने शिवडी में मनसे प्रत्याशी का खुला समर्थन किया है. दूसरी ओर शिवसेना शिंदे गट की महत्वपूर्ण सीटों पर मनसे ने तगडे उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें से 5 स्थानों पर शिंदे सेना को दिक्कत होने की संभावना बताई जा रही.

* इन जगहों पर सेटिंग
निर्वाचन क्षेत्र उम्मीदवार
कुलाबा एड. राहुल नार्वेकर (विधानसभा अध्यक्ष)
मलबार हिल मंगलप्रभात लोढा (मंत्री)
वांद्रे पश्चिम आशीष शेलार(मुंबई अध्यक्ष)
मालाड प. विनोद शेलार(आशीष शेलार के भाई)
मुलूंड मिहीर कोटेचा (विद्यमान विधायक )
मुंबादेवी शायना एनसी ( भाजपा से शिंदे सेना में)
अंधूरी पूर्व मुरजी पटेल (भाजपा से शिंदे सेना में)
डोंबिवली रवींद्र चव्हाण (मंत्री)
कल्याण पूर्व सुलभा गायकवाड (विधायक गायकवाड की पत्नी )

मनसे का इन सीटों पर शिवसेना शिंदे से मुकाबला
एक ओर भाजपा के प्रमुख नामों के सामने उम्मीदवार नहीं देनेवाले मनसे ने शिवसेना शिंदे के निर्वाचन क्षेत्र वरली, माहीम, मागाठने, विक्रोली, भांडुप पश्चिम, जोगेश्वर पूर्व, दिंडोशी, चांदीवली, मानखुर्द शिवाजीनगर, चेंबुर, कुरला में उम्मीदवार ताकत से उतारे हैं.

ठाणे जिले में 15 उम्मीदवार
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ठाणे जिले में 18 सीटें हैं. उसमें से 15 पर मनसे ने उम्मीदवार दिए है. कल्याण पूवर्र् में गोलीबार प्रकरण के आरोपी विधायक गायकवाड और भाजपा के मंत्री रवींद्र चव्हाण के निर्वाचन क्षेत्र डोंबीवली में मनसे ने प्रत्याशी नहीं उतारा है. कल्याण पूर्व में गायकवाड की पत्नी सुलभा गायकवाड चुनाव लड रही है. जबकि 15 सीटों पर मनसे ने प्रत्याशी दिए हैंं.

Related Articles

Back to top button