यवतमाल/दि.15 – वणी तहसील अंतर्गत घोंसा गांव में मंगलवार को तडके 2.30 बजे के आसपास भीषण अग्निकांड घटित हुआ. जिसमें घोंसा बस स्थानक परिसर स्थित 6 दुकानें जलकर खाक हो गई. इस अग्निकांड में 28 लाख रुपए का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान है. वहीं गांववासियों ने युद्ध स्तर पर प्रयास करते हुए तडके 4.30 बजे के आसपास इस आग पर काबू पाया. आग का शिकार हुई दुकानों में बुट हाउस, इलेक्ट्रीक साहित्य, पान टपरी, चाय कैंटीन, हेअर सलून व बर्तन की दुकानों का समावेश है. आग लगने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पायी है. परंतु अनुमान जताया गया है कि, संभवत: पटाखें की चिंगारी की वजह से यह आग लगी होगी.
जानकारी के मुताबिक घोंसा के पास स्थित कोलाम बस्ती के कुछ लोग आधी रात के बाद अपने खेत से घोंसा बस स्थानक की ओर जा रहे थे. तब उन्हें बस स्थानक परिसर में स्थित दुकानों से आग की लपटे उठती दिखाई दी. पश्चात उन्होंने चीखपुकार कर लोगों को जगाया और इकठ्ठा किया. जिसके बाद लोगों ने आग पर पानी मारते हुए आग बुझाने का प्रयास किया. इसी दौरान इसकी जानकारी वणी नगरपालिका के अग्निशमन विभाग को दी गई और सुबह 4 बजे के आसपास दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा. जिसके बाद इस आग पर काबू पाया गया. परंतु तब तक इस अग्निकांड के चलते 6 दुकाने पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी.