
* नाबालिग गिरफ्तार
यवतमाल/ दि. 3- एक ओर विश्व महिला दिवस मनाने के कार्यक्रमों की रेलचेल शुरू हो गई है. दूसरी ओर महिलाएं और युवतियां तो दूर अब बच्चियां भी समाज में असुरक्षित हो गई है. मारेगांव में तीन वर्ष की बच्ची से रविवार शाम मवेशी के तबेले में अत्याचार का भयानक प्रकार उजागर हुआ. पुलिस ने तत्काल 15 साल के विधि संघर्षग्रस्त बालक को गिरफ्तार किया है. घटना से समाज हिल उठा है. इसे समाज में आए बदलाव और सोशल मीडिया एवं मोबाइल फोन के बेजा इस्तेमाल आदि का दुष्परिणाम बताया जा रहा है.
मारेगांव के पास पूर्व दिशा में स्थित गांव में बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. माता-पिता खेतीहर काम से गये थे. बालिका दादी के पास थी. आठवीं क्लास के बालक ने उस बच्ची को अपने पास बुलाया. उसे मवेशी के तबेले में ले गया. अत्याचार का प्रयत्न किया. वह बच्ची चीख उठी. इधर उसकी दादी बच्ची को खोज रही थी. पीडिता के पिता को बालक तबेले से बाहर निकलते दिखाई दिया. उन्होंने भीतर जाकर देखा तो बालिका रो रही थी. तत्काल मारेगांव थाने में जाकर शिकायत दी गई. बालिका पर अस्पताल में उपचार शुरू है. थानेदार संजय सोलंके ने बताया कि नाबालिग को बालसुधार गृह भेजा है.