अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

निर्वाचन आयोग से शरद पवार गुट कोे मिली बडी राहत

आयोग ने चुनाव चिन्ह को लेकर दिया महत्वपूर्ण फैसला

मुंबई /दि.19- राष्ट्रवादी कांग्रेस में फूट पडने के बाद निर्वाचन आयोग ने पार्टी का घडी चुनाव चिन्ह अजीत पवार गुट को दे दिया था. इसके चलते शरद पवार गुट को ‘तुतारी बजाता व्यक्ति’ यह चुनाव चिन्ह मिला था और इस नये चुनाव चिन्ह पर भी अपने 8 प्रत्याशियों को विजयी बनाने में शरद पवार सफल रहे. हालांकि शरद पवार गुट से कहा गया कि, लोकसभा चुनाव में उनके कुछ प्रतिस्पर्धी प्रत्याशियों को पिपाणी (शहनाई) का चुनावी चिन्ह दिया गया था. जिसका मराठी उल्लेख तुतारी ही लिखा दिया था. जिसकी वजह से उनके प्रत्याशियों को हार का सामना करना पडा. इस आपत्ति को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने अब पिपाणी चुनावी चिन्ह को सीज कर दिया है तथा शरद पवार गुट के लिए तुतारी बजाते व्यक्ति के चुनावी चिन्ह को कायम रखा गया है. इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने ट्रम्फेट नामक वाद्ययंत्र को भी चुनाव चिन्ह के तौर पर फिलहाल सीज कर दिया है. जिसे शरद पवार गुट के लिए राहत वाला फैसला माना जा रहा है.

Related Articles

Back to top button