अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बेटी सुप्रिया के लिए मैदान में उतरेंगे शरद पवार

बारामति संसदीय क्षेत्र में लगाएंगे डेरा

पुणे/दि.13 – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में फूट पडने के बाद राज्यसभा चुनाव के चलते पहली बार दोनों गुट एक-दूसरे के आमने-सामने आने वाले है. वहीं इस चुनाव के जरिए दोनों गुटों द्वारा जमकर शक्ति प्रदर्शन करने का प्रयास किया जाएगा. वहीं इस बीच आगामी लोकसभा चुनाव पर नजर रखते हुए सांसद सुप्रिया सुले के लिए उनके पिता व राकांपा प्रमुख शरद पवार द्वारा बारामति संसदीय क्षेत्र में अभी से अपनी सक्रियता बढाई जा रही है. इसके तहत शरद पवार अगले 4 दिनों तक बारामति विधानसभा क्षेत्र में लगातार बैठके करेंगे. साथ ही पार्टी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा भी करेंगे. इसके अलावा लोकसभा चुनाव के लिए निश्चित तौर पर क्या स्थिति है व आगे चलकर क्या स्थिति बन सकती है. इसे लेकर भी अपने स्तर पर आकलन करेंगे.
अपने इस नियोजन के तहत राकांपा प्रमुख शरद पवार पहले दिन 15 फरवरी को बारामति में, दूसरे दिन 16 फरवरी को दौंड में, तीसरे दिन 17 फरवरी को इंदापुर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. पश्चात 18 फरवरी को पुरंदर में जनसभा को संबोधित करने के उपरान्त 19 फरवरी को पुणे में आयोजित शिव जयंती के कार्यक्रम में हाजिरी लगाएंगे. वहीं 15 फरवरी तक शरद पवार लगातार बारामति विधानसभा क्षेत्र में ही बने रहेंगे.

Related Articles

Back to top button