अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य में शरद पवार लेंगे 12 दिनों में 55 प्रचार सभा

राष्ट्रवादी शरद पवार गुट के 87 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

मुंबई/दि.7- विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी पार्टी शरद पवार गुट से 87 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे गए हैं. इन सभी उम्मीदवारों के प्रचार के लिए अध्यक्ष शरद पवार कमर कस ली है. उनके अनुसार वें आगामी 10 दिनों में 55 प्रचार सभा लेेंगे. उनके प्रचार दौरे का शुभारंभ बारामती से हुआ एवं समापन बारामती निर्वाचन क्षेत्र में ही होंगा.
विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी शरद पवार गुट के उम्मीदवारों व्दारा उनकी प्रचार सभा की सर्वाधिक मांग की जा रही है. उसी के अनुसार पार्टी की ओर से शरद पवार के प्रचार सभाओं का नियोजन किया गया है. पवार की पहली प्रचार सभा मंगलवार को बारामती निर्वाचन क्षेत्र में हुई. इस सभा में शरद पवार ने बारामती से चुनाव लड रहे उनके भतीजे उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विरोध में उनके नाती युगेन्द्र पवार को चुनकर देने का आवाहन किया. गुरुवार से पवार विदर्भ के प्रचार दौरे पर जाएंगे. उसके पश्चात वे मराठावाडा, उत्तर महाराष्ट्र तथा पश्चिम महाराष्ट्र का दौरा करेंगे. शरद पवार अपने उम्मीदवारों के लिए रोजाना 4 से 5 प्रचार सभा लेंगे.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट ने महायुति सरकार में शामिल होेने का निर्णय लेने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का विभाजन हुआ था. उस समय अनेक विधायक अजित पवार के साथ जाने से मूल पार्टी का चिन्ह गवाएं जाने से शरद पवार को काफी दूख हुआ था. किंतु अब वे शांत न रहते हुए राज्य भर का दौरा कर रहे हैं और अपने नया चुनाव चिन्ह से मतदाताओं को अवगत करवा रहे हैं. लोकसभा चुनाव में उनके गुट व्दारा 10 सीटें खडी की गई थी. जिसमें उन्होंने 8 सीट पर जीत हासिल की. जिसकी वजह से राष्ट्रवादी शरद पवार गुट में आत्मविश्वास व्दिगुणीत हुआ. लोकसभा जैसी सफलता विधानसभा में अपनी पार्टी को दिलवाने के लिए शरद पवार एक्शन मोड पर आते दिखाई दे रहें हैं.

 

 

Back to top button