अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शरद पवार के खास की जीभ घसरी

धनंजय मुंडे पर अभद्र टिप्पणी

मुंबई / दि. 8- राकांपा शरद पवार गुट के विधायक उत्तम राव जानकर की राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री धनंजय मुंडे को लेकर बेहूदा टिप्पणी किए जाने का समाचार है. वे शरद पवार के करीबी माने जाते हैं. जानकर सोलापुर जिले की मालशिरस सीट के विधायक हैं.
जानकर ने दावा किया कि धनंजय मुंडे किसी भी तरह से अपना काम निकालते हैं. शरद पवार गुट के नेता ने कहा कि धनंजय मुंडे को पहले ही दिन त्यागपत्र दे देना चाहिए था. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य का गृह महकमा शुध्दी पर रहता तो ऐसा वाल्या कोली तैयार ही न होता. गृह मंत्री व सरकार के आशीर्वाद से राज्य में गुंडागर्दी शुरू है. उन्होंने वाल्मिक कराड का पुलिस हिरासत में घर से बेहतर सुविधा मिलने का भी दावा किया. उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार को लेकर भी दावा किया कि शीघ्र दोनों ही सरकारें चली जायेगी. जानकर ने बताया कि आगामी 15 जनवरी को सर्वपक्षीय 288 पराजित प्रत्याशियों के साथ मुंबई में इवीएम संबंध में वे बैठक लेने जा रहे हैं. उन्होंने सरकार और चुनाव आयोग को चेतावनी दी.

 

Back to top button