अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महायुति में 80 सीटों पर ही शेयरिंग

आशीष शेलार के बयान से हलचल

मुंबई/दि. 26 – भाजपा मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि, महायुति में वर्तमान में 208 विधायक है. इसलिए इस संख्या में जिस दल के विधायक है, उन स्थानों को छोडकर शेष 80 स्थानों पर महायुति में सीट शेयरिंग बाबत चर्चा हो रही है. शेलार के बयान के बाद महायुति में स्वाभाविक रुप से हलचल देखी जा रही है.
उल्लेखनीय है कि, भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह दो दिन के प्रदेश दौरे पश्चात लौटे हैं. जिसके बाद राज्य में भाजपा द्वारा 160 सीटों पर विधानसभा चुनाव लडने का दावा किया जा रहा है. जिससे शिवसेना और राकांपा के हिस्से में लगभग 130 स्थान आएंगे. शिंदे के साथ अपने 40 और 10 निर्दलीय ऐसे 50 विधायक है. अजीत पवार राकांपा के पास कांग्रेस के 3 सहित 44 विधायक है. यह संख्या 94 होती है.
विधानसभा चुनाव के लिए तीनों आघाडी सीट शेयरिंग को लेकर बैठके कर रही है. एक-दूसरे पर प्रभाव-प्रभाव किया जा रहा है. इस बीच खबर में कहा गया कि, अमित शाह के साथ मिटींग में अजीत पवार ने उन स्थानों पर खास तौर से बात की. जहां भाजपा और राकांपा के बीच भिडंत हुई.

Related Articles

Back to top button