पीए की गिरफ्तारी से शशी थरुर को लगा झटका
सोशल मीडिया के जरिए भी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली/दि. 30 – कांग्रेस नेता शशी थरुर के स्वीय सहायक शिवकुमार प्रसाद को सोना तस्करी मामले में दिल्ली विमानतल से पकडा गया. जिसे लेकर सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शशी थरुर ने इस घटना को खुद के लिए झटका बताया. थरुर के मुताबिक वे चुनाव प्रचार हेतु हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला शहर में थे. तब उन्हें अपने स्टॉफ के पूर्व सदस्य रहे 72 वर्षीय व्यक्ति के बारे में यह जानकारी मिली. यह व्यक्ति उन्हें एअरपोर्ट फैसीलिटेशन असिस्टंट के तौर पर पार्ट टाईम सेवा दिया करता था और यह 72 वर्षीय व्यक्ति सेवानिवृत्त है. जिसे डायलिसिस के चलते पार्ट हेतु रखा गया था.
जानकारी के मुताबिक थरुर के पीए शिवकुमार प्रसाद दिल्ली विमानतल पर एक अपरिचित व्यक्ति के जरिए विदेश सेे लाया गया सोना ले रहे थे. इस सोने की कीमत करीब 55.50 लाख रुपए है. इसी मामले में सीमा शुल्क विभाग ने शिवकुमार प्रसाद को दिल्ली विमानतल पर सोने की खेप के साथ गिरफ्तार किया.