अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शेलार ने उद्धव को बताया ‘ढोंगी हिंदुत्ववादी’

सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट जमकर वायरल

मुंबई/दि. 28 – प्रदेश भाजपा के नेता व राज्य के मंत्री आशीष शेलार ने शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को ‘ढोंगी हिंदुत्ववादी’ बताते हुए ठाकरे एवं उनके समर्थकों पर जमकर निशाना साधा है. इसे लेकर मंत्री आशीष शेलार द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की गई है. जिसे लेकर अच्छी-खासी चर्चाएं चल रही है.
अपनी इस पोस्ट में मंत्री शेलार ने यह कहते हुए उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा कि, उद्धव ठाकरे केवल किसी जनसभा में दिखाने के लिए ही अपने हाथों में रुद्राक्ष की माला लेते है, जबकि उनके मन में हमेशा ही औरंगजेब का नामजप शुरु रहता है. इसके साथ ही शेलार ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि, जब अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर स्थापित हुआ तो महाराष्ट्र के ‘ढोंगी हिंदुत्ववादी’ को छोडकर दुनियाभर के करोडों लोगों ने अयोध्या जाकर प्रभु श्रीराम का दर्शन लिया. इसी तरह अभी हाल ही में संपन्न महाकुंभ में भी महाराष्ट्र के ढोंगी हिंदुतत्वादी को छोडकर देश व दुनिया भर के करोडों लोगों ने पवित्र संगम में स्नान किया. वहीं छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ‘छावा’ फिल्म को महाराष्ट्र के ‘ढोंगी हिंदुत्ववादी’ के अलावा दुनियाभर के करोडों लोगों ने देखा. साथ ही ‘छावा’ फिल्म की महाराष्ट्र के ‘ढोंगी हिंदुत्ववादी’ और उनका ‘सामना’ को छोडकर दुनियाभर में सभी लोगों द्वारा स्वागत किया जा रहा है. ऐसे में महाराष्ट्र की जनता ने ऐसे ‘ढोंगी हिंदुत्ववादियों’ को अच्छी तरह से पहचानना चाहिए, जो केवल जनस्वभाव में दिखाने के लिए अपने हाथों में रुद्राक्ष की माला धारण करते है. लेकिन उनके मन में औरंगजेब का नामजप चलता रहता है.

Back to top button