अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

4 जून के बाद कही नहीं दिखेंगे शिंदे और अजीत पवार

योगेंद्र यादव ने किया बडा दावा

* राज्य में एनडीए को 22 सीटें मिलने का जताया अनुमान
मुंबई/दि.31 – महाराष्ट्र में इस बार भाजपा के नेतृत्ववाले एनडीए को कम से कम 20 सीटों का नुकसान होगा. पिछली बार एनडीए को कुल 42 सीटे मिली थी. वहीं इस बार एनडीए बमुश्किल 22 सीटे निकाल पाएगी. जिसमें भाजपा को केवल 5 सीटों का नुकसान होगी. वहीं 15 सीटों का नुकसान एनडीए के घटक दलों का होने वाला है. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद एकनाथ शिंदे और अजीत पवार की हालत काफी बुरी हो जाएगी. क्योंकि चुनावी नतीजे के बाद वे कहीं भी दिखाई नहीं देंगे. इस आशय का दावा राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव द्वारा किया गया.
उल्लेखनीय है कि, योगेंद्र यादव ने कुछ दिन पहले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा व एनडीए को नुकसान होनेका अनुमान जताया था और कहा था कि, इस बारके चुनाव में भाजपा को करीब 70 व एनडीए को 90 से 100 सीटों का नुकसान हो सकता है. ऐसे में इस बार भाजपा की सीटे 303 से 233 पर आ सकती है और एनडीए के घटक दलों को 35 सीटे मिल सकती है. जिसके चलते इस बार लोकसभा में एनडीए की सदस्य संख्या 268 के आसपास रह सकती है.

Related Articles

Back to top button