अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गांजा तस्करी मामले में धरी गई शिंदे गुट की पूर्व नेत्री लक्ष्मी ताठे

पार्टी ने पहले ही दिखा दिया था बाहर का रास्ता

नासिक/दि.12 – शिंदे गुट की पूर्व महिला पदाधिकारी लक्ष्मी ताठे को गांजा तस्करी के मामले में तेलंगना पुलिस ने नासिक के पंचवटी परिसर से हिरासत में लिया है. तेलंगना के दामेरा पुलिस थाना क्षेत्र में 8 जून 2024 को 190 किलो गांजा पकडा गया था. उसी मामले को लेकर यह कार्रवाई किये जाने की बात सामने आयी है. वहीं यह भी पता चला है कि, शिंदे गुट द्वारा लक्ष्मी ताठे को इससे पहले ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.
जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी सन 2018 में नासिक की अपराध शाखा ने औरंगाबाद मार्ग पर स्थित गोदाम पर छापा मारकर 34 लाख 50 हजार रुपए मूल्य का 390 किलो गांजा बरामद किया था. वह गोदाम लक्ष्मी ताठे का ही रहने की जानकारी सामने आने पर लक्ष्मी ताठे सहित उसके दामाद सुनील गोराले एवं साथिदार सुरेश महाले को गिरफ्तार किया गया था. वहीं इस बार लक्ष्मी ताठे सहित उसके बेटे विकास ताठे को तेलंगना के वारंगल पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत आने वाले दामेरा पुलिस थाने के पथक ने गिरफ्तार किया है.

Related Articles

Back to top button