अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

नाराज विधायकों को शिंदे ने दिया श्रद्धा व सबूरी का संदेश

पद के आने-जाने की बात कही, अगली बार मौका मिलने का दिया आश्वासन

नागपुर/दि.21 – विधानसभा चुनाव में महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल कर राज्य में सत्ता स्थापित की. जिसके बाद मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्रियों की शपथविधि होने के साथ ही शीतसत्र से पहले मंत्रियों की शपथविधि भी हुई. लेकिन महायुति में शामिल घटक दलो ंके कुछ विधायकों को मंत्री पद नहीं मिलने के चलते राजी-नाराजी का दौर भी शुरु हुआ और शिंदे गुट के कई विधायक नाराज भी बताये गये. जिसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए डेप्यूटी सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने गुट के नाराज विधायकों को श्रद्धा व सबूरी से काम लेने की सलाह दी. साथ ही कहा कि, पद आते-जाते रहते है. ऐसे में यदि आज मंत्री पद नहीं मिला है, तो आने वाले समय में मंत्री पद मिलने की उम्मीद रखनी चाहिए.
डेप्यूटी सीएम शिंदे ने कहा कि, जिन्हें मंत्री पद नहीं मिला, उनमें योग्यता व क्षमता नहीं थी, ऐसा नहीं है. बल्कि सभी को मंत्री पद देना संभव नहीं रहने के चलते कुछ लोग मंत्री बनने से वंचित रह गये. ऐसे में जो विधायक इस बार मंत्री नहीं बन पाये है. वे पार्टी व संगठन का काम करेंगे और उन्हें दूसरे चरण के तहत मौका देकर पहले चरण में मंत्री बनाये गये विधायकों को पार्टी का काम करने हेतु कहा जाएगा. ऐसे में सभी विधायकों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाना चाहिए.

Back to top button