शिंदे सरकार ने किया ब्राह्मण और राजपूतों को प्रसन्न
विकास बोर्ड गठन का कैबिनेट में निर्णय
* क्रिकेटर रहाणे को बांद्रा में बडा प्लॉट
मुंबई/दि. 23 – छपते-छपते मिली खबर के अनुसार विधानसभा चुनाव के मुहाने पर राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार ने आज कैबिनेट में दो दर्जन महत्वपूर्ण निर्णय किए. जिसके अनुसार ब्राह्मण और राजपूतों के आर्थिक विकास हेतु क्रमश: परशुराम और वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप महामंडल का गठन का फैसला किया गया है. ऐसे ही क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे को मुंबई के बांद्रा में खेल अकादमी हेतु प्लॉट देने का भी निर्णय किया गया है.
* मंत्रिमंडल के महत्वपूर्ण फैसले इस प्रकार है –
– लोहगांव विमानतल को जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज का नाम.
– धान उत्पादकों को 40 रुपए प्रति क्विंटल अतिरिक्त रेट
– जुन्नर में जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायालय
– सरपंच और उपसरपंच का मानधन दोगुना
– यवतमाल, जलगांव में सूतगिरणी के बकाया हेतु किश्त
– एसटी महामंडल की जमीन बीओटी आधार पर विकसित करेंगे
– ग्रामसेवक और ग्रामविकास अधिकारी अब ग्राम पंचायत अधिकारी
– ब्राह्मण समाज के लिए परशुराम आर्थिक विकास बोर्ड
– राजपूत समाज के लिए महाराणा प्रताप आर्थिक विकास बोर्ड
– जलसंपदा कर्मचारियों को वरिष्ठ वेतन श्रेणी
– दूध अनुदान योजना शुरु रहेगी.
– नागपुर और संभाजी नगर की लॉ विद्यापीठ को 7 करोड
– 14 आईटीआई संस्थाओं का नामकरण
– श्रीरामपुर तहसील के हरेगांव की जमीन मूल मालिकों को लौटाएंगे
– हरित हाईड्रोजन नीति में एंकर यूनिट का चयन.