अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

शिंदे प्रगल्भ, महायुति को किया मजबूत

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने की प्रशंसा

नागपुर/ दि. 22- हिन्दुत्व की विरासत संजोए एकनाथ शिंदे प्रगल्भ नेता हैं. उनके कारण बालासाहब ठाकरे के विचारों को शिवसेना आगे बढा रही है. इसी कारण भाजपा- शिवसेना युति और सुदृढ हुई है. इन शब्दों में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तारीफ की. यहां मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री बावनकुले ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच कोई कोल्डवार रहने की अटकलों को खारिज किया.
बावनकुले ने प्रश्नों के उत्तर में कहा कि शिंदे जहीन लीडर हैं. महायुति के महत्वपूर्ण घटक है. महायुति को सुदृढ करने सतत कार्य कर रहे हैं. शिंदे के उन्हें हलके में न लेने संबंधी बयान पर बावनकुले ने कहा कि उपमुख्यमंत्री का इशारा उनके विरोधियों के लिए है. बावनकुले ने कहा कि लोगों को दिए गये आश्वासन पूर्ण करने और महाराष्ट्र को तेजी से विकास पथ पर आगे बढाने के लिए प्रयत्न किए जा रहे हैं. महायुति सरकार प्राणपन से कार्य कर रही है.

Back to top button