आनंद दिघे के आश्रम में शिंदे सेना ने की नोटो की वर्षा
पवित्रता नष्ट करने का ठाकरे गुट का आरोप
मुंबई/दि. 14 – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यह आनंद दिघे के नाम से राजनीति करते रहते है. लेकिन अब दिघे के आनंद आश्रम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गणेशोत्सव में ढोलपथक पर पैसे उडाए दिखाई देते है. इस पर से अब एकनाथ शिंदे की परेशानी बढने की संभावना है. दिघे साहेब के आनंद आश्रम में पैसो की वर्षा की गई. इससे दिघे के समाजसेवा की पवित्रता नष्ट किए जाने की टिप्पणी शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट ने की है. आनंद आश्रम में पैसों की वर्षा किए जाने से दिघे साहेब की समाजसेवा की पवित्रता नष्ट की गई. हमारा आनंद खो गया, इन शब्दो में आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना पर निशाना साधा है. आगामी विधानसभा चुनाव के माध्यम से उद्धव ठाकरे गुट द्वारा केदार दिघे को एकनाथ शिंदे के विरोध में उम्मीदवारी देने की संभावना दर्शायी जा रही है. इस पृष्ठभूमि पर इस घटना को विशेष महत्व प्राप्त हुहा है.
इस संदर्भ में एकनाथ शिंदे गुट के नेता नरेश म्हस्के ने भी प्रतिकिया दी है. दिघे साहेब ढोलपथक को भारी मात्रा में पुरस्कार वितरण करते थे. लेकिन आनंद आश्रम में जिस तरीके से पैसे उडाए गए वह तरीका गलत था, ऐसा नरेश म्हस्के ने कहा है. नरेश म्हस्के ने एक तरह के यह वक्तव्य कर एक तरीके से पदाधिकारियों को फटकार लगाई है. आनंद दिघे और ठाणे का पुराना रिश्ता है. आज भी आनंद दिघे सम्मान करनेवाले अनेक नागरीक इस परिसर में रहते है. वर्ष 2001 में गणेशोत्सव के दौरान एक कार दुर्घटना में आनंद दिघे की मृत्यु हुई थी. लेकिन दुर्घटना होने के बाद आनंद दिघे पर ठाणे के एक अस्पताल में उपचार शुरु था. जहां उनकी दिल का दौरा पडने से मृत्यु हो गई थी. ऐसा रहा तो भी ठाणे के नागरिकों के दिल में आनंद दिघे के प्रति आज भी सम्मान कायम है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी आनंद दिघे के नाम से ही राजनीति में सामने आए है.