अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिंदे शिवसेना का दशहरा सम्मेलन आझाद मैदान पर

मुंबई /दि. 9- शिवसेना की सामाजिक और राजनीतिक भूमिकाओं की घोषणा का सबसे बडा मंच दशहरा रैली रही है. शिंदे शिवसेना अपना तीसरा दशहरा सम्मेलन शनिवार 12 अक्तूबर को यहां आजाद मैदान पर करेगा. पिछला सम्मेलन बीकेसी मैदान पर हुआ था. इस बार स्थान बदल देने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, यातायात की समस्या बढ जाने से आझाद मैदान में सम्मेलन लेना तय हुआ है. वहां सम्मेलन की तैयारी भी आरंभ हो गई है. जिसमें 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. अतिरिक्त घास, झाड-झंझाड हटा दिए गए है. एकनाथ शिंदे शिवसैनिकों को संबोधित करेंगे. विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा अगले सप्ताह होना तय है. ऐसे में मुख्यमंत्री की घोषणा पर सभी की निगाहें रहेगी. कई बडे नेताओं का पार्टी में प्रवेश हो सकता है. उधर शिवसेना उबाठा ने दशहरा सम्मेलन का एक टीजर जारी किया है.

Back to top button