शिंदे के वॉररुम संचालक मोपलवार ने दिया इस्तीफा
व्यक्तिगत कारणों के चलते लिया पद छोडने का फैसला

मुंबई/दि.28 – महाराष्ट्र राज्य रास्ते विकास महामंडल के पूर्व उपाध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक तथा मुख्यमंत्री कार्यालय स्थित वॉररुम के संचालक राधेश्याम मोपलवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मोपलवार द्वारा व्यक्तिगत कारणों के चलते अपना इस्तीफा सीएम शिंदे के सुपुर्द किये जाने की जानकारी सामने आयी है.
उल्लेखनीय है कि, मुंबई व नागपुर को जोडने वाले 701 किमी लंबे समृद्धि एक्सप्रेस वे की निर्मिति में मोपलवार ने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जिसके बाद ही उन्हें सीएमओ स्थित वॉररुम के संचालक पद का जिम्मा सौंपा गया था. विगत माह एमएसआरडीसी के उपाध्यक्ष तौर पर अनिल गायकवाड की नियुक्ति होने के बाद चर्चाएं शुरु हो गई थी कि, मोपलवार अब राजनीति में सक्रिय होंगे. लेकिन मोपलवार ने इन चर्चाओं को खारिज कर दिया था. साथ ही गत रोज अपने पद से इस्तीफा देते हुए मोपलवार ने कहा कि, उन्होंने कुछ व्यक्तिगत उद्देश्यों की पूर्ति हेतु इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. साथ ही उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान अपने सहयोगियों व जनप्रतिनिधियों की ओर से मिले सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार भी ज्ञापित किया है.