शिरसाट को हटाया जाएगा सिडको अध्यक्ष पद से
मंत्री बनने पर भी निगम के पद पर
मुंबई /दि.15- मंत्री बनाये जाने के बाद भी शिवसेना शिंदे गट के नेता संजय शिरसाट के सिडको के अध्यक्ष बने रहने पर यहां मंत्रालय में प्रश्न उठाये जा रहे हैं. जिसके बाद कहा गया कि, शिरसाट को पद से हटाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है. शिरसाट सिडको अध्यक्ष के रुप में धडाधड फैसलें कर रहे थे.
उल्लेखनीय है कि, शिरसाट को एकनाथ शिंदे सरकार के समय उनकी नाराजगी दूर करने के लिए आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले सिडकों का अध्यक्ष बनाकर मंत्री पद का दर्जा दिया गया था. अब फडणवीस सरकार में वे सामाजिक न्याय मंत्री बनाये गये हैं. सिडको का अध्यक्ष पद वे छोड देंगे, ऐसा माना जा रहा था. किंतु उन्होंने पद नहीं छोडा.
शिरसाट की तरफ से कहा गया कि, सिडको का अध्यक्ष पद लाभ का पद नहीं है. इसलिए वे संचालक मंडल की बैठकें लेकर फैसले घोषित कर रहे है. मेट्रो प्रकल्प, महाराष्ट्र भवन और अन्य विषयों पर सिडको निदेशक मंडल ने हाल ही में निर्णय किये हैं. इस बीच सीएम तक मामला पहुंचाया गया. मुख्यमंत्री के आदेश पश्चात शिरसाट को अध्यक्ष पद से हटाया जा रहा है. प्रक्रिया शुरु हो जाने का दावा भी किया गया.