अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिवसेना शिंदे गुट के सांसद मुलाकात करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी से

शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने करेंगे लॉबिंग?

मुंबई/दि. 26 – राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह चर्चा राज्यभर में शुरु है. ऐसे में 7 सांसद व 4 पूर्व सांसदो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का समय मांगा. जिसकी वजह से राजनीतिक गतिविधियों को महत्व प्राप्त हुआ है. यह सभी सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए क्या लॉबिंग करेंगे? ऐसी राजनीतिक क्षेत्र में खलबली मची हुई है.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के पश्चात अब सत्ता स्थापित करने की हलचल शुरु हो चुकी है. एकनाथ शिंदे अपना कार्यकाल खत्म होने के पश्चात आज अपने मुख्यमंत्री पद का इस्तीफा दे सकते है, ऐसी जानकारी सूत्रों द्वारा प्राप्त हुई है, तथा वे नए मुख्यमंत्री की शपथविधि तक कार्यवाह मुख्यमंत्री बने रहेंगे. एकनाथ शिंदे द्वारा आज कोई बडा निर्णय लिए जाने की संभावना है. इसी दौरान राजनीतिक क्षेत्र से एक बडी खबर सामने आई है. एकनाथ शिंदे के वर्तमान व पूर्व सांसदो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का समय मांगा है. इस बात की चर्चा राजनीतिक क्षेत्र में शुरु है.

* क्या है एकनाथ शिंदे का कहना?
महायुति की शानदार जीत के पश्चात राज्य में पुन: एक बार महायुति की सरकार स्थापित होने जा रही है. महायुति के साथ एक साथ मिलकर चुनाव लडा था. आज भी एक साथ है. मुझ पर स्नेह रखनेवाले कुछ लोगों को मैने मुंबई आने का आव्हान किया है. किंतु मेरे समर्थन में वे एकजुटता दिखाने का प्रयास न करें. मैं आप लोगों द्वारा दिए गए स्नेह के लिए मन से ऋणी हूं. किंतु मेरे समर्थन में मुंबई में एकजुट न हो, ऐसा एकनाथ शिंदे ने ट्विट द्वारा कहा है.

Back to top button