6 जून की बजाए तिथिनुसार मनाया जाए शिव राज्याभिषेक समारोह

शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान के संस्थापक संभाजी भिडे ने उठाई मांग

मुंबई /दि.23- प्रति वर्ष 6 जून को रायगड किले पर शिव राज्याभिषेक समारोह बडे उत्साह के साथ मनाया जाता है. जिसमें हजारों शिवप्रेमी भी उपस्थित रहते है. वहीं अब शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान के संस्थापक संभाजी भिडे द्वारा मांग उठाई गई है कि, रायगड पर शिव राज्याभिषेक समारोह 6 जून को आयोजित करने की परंपरा को बंद करते हुए यह समारोह तिथिनुसार आयोजित किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने ‘वाघ्या’ नामक कुत्ते की समाधि को लेकर राजनीति नहीं करने का आवाहन भी किया है. ऐसे में अब संभाजी भिडे के इस वक्तव्य को लेकर भी बडे पैमाने पर विवाद पैदा होने की संभावना है.
कोल्हापुर में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए संभाजी भिडे ने कहा कि, हमें आजादी मिले 76 वर्ष बित चुके है. लेकिन इसके बावजूद हमने अपना दिमाग अंग्रेजों के अधिन रखा है. छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक तिथी के नुसार हुआ था. अत: राज्याभिषेक का स्मरण दिवस भी तिथि के नुसार ही मनाया जाना चाहिए. इसके अलावा रायगड पर स्थित वाघ्या नामक कुत्ते के पुतले को भी हटाया नहीं जाना चाहिए और उस पुतले के संदर्भ में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. यद्यपि कुछ इतिहास संशोधकों द्वारा वाघ्या कुत्ते के अस्तित्व को नकारा जा रहा है, लेकिन सबसे पहले ऐसे इतिहास संशोधकों के वैचारिक दृष्टिकोन व दायरे की भी जांच की जानी चाहिए. क्योंकि आजकल कोई भी इधर-उधर की कुछ बातों का हवाला देकर खुद को इतिहास संशोधक घोषित कर देता है. ऐसे में एक स्वतंत्र संशोधन मंडल नियुक्त करते हुए निर्णय लिया जाना चाहिए.

Back to top button