अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राजकोट किले पर फिर बनेगी शिवप्रतिमा

सरकार ने लिया निर्णय, टेंडर जारी

सिंधुदुर्ग/दि.24 – कुछ दिन पहले मालवन के राजकोट किले पर बनाये गये छत्रपति शिवाजी महाराज का ब्रांझ निर्मित 28 फीट उंचा पुतला ढहकर गिर गया था. जिसे लेकर विरोधकों ने महायुति सरकार के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला था. वहीं अब राज्य सरकार ने राजकोट किले पर एक बार फिर छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला स्थापित करने हेतु ठोस कदम उठाये है. जिसके तहत राज्य के सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग ने राजकोट किले पर नये सिरे से छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला स्थापित करने हेतु 20 करोड रुपए की निविदा जारी की है तथा राज्य के विविध अखबारों के जरिए इस हेतु विज्ञापन जारी किये गये. जिसके तहत राजकोट किले पर छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले की रचना, अभियांत्रिकी, निर्माण, संचलन तथा देखभाल व दुरुस्ती से संबंधित नियमों व शर्तों का उल्लेख किया गया है. साथ ही इस काम को पूरा करने के लिए 6 माह की मुदत दी गई है.
करीब 20 करोड रुपए की लागत वाले इस कार्य की निविदा हासिल करने के लिए इच्छूक शिल्पकारों को 3 अक्तूबर को छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रस्तावित पुतले का 3 फीट उंचा फाइबर मॉडल प्रस्तुत करना होगा. जिसके बाद 4 अक्तूबर को सर्वोत्कृष्ट मॉडल का चयन होगा तथा राजकोट किले पर छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला स्थापित करने की अगली प्रक्रिया शुरु होगी.

Related Articles

Back to top button