अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर में चल रही शिवमहापुराण कथा

नागपुर/दि.18 – विख्यात कथाकार पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा विगत मंगलवार से उमरेड मार्ग पर दिघोरी नाका के पास बहादुरा फाटा परिसर में शुरु हुई राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रमुख उपस्थिति में इस कक्षा प्रवचन का उद्घाटन हुआ. माध्यम लोकसेवा प्रतिष्ठान व मोहन मते मित्र परिवार द्बारा आयोजित इस कथा में विदर्भ सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों से भाविक श्रद्धालु हाजिर हुए है और विशालकाय कथा पंडाल खचाखच भरा दिखाई दिया.

 

Back to top button