* संघ मुख्यालय पहुंचकर दी प्रतिक्रिया
नागपुर/दि.19 – संघ एवं संघ परिवार के साथ मेरा रिश्ता काफी पुराना है और संघ की शाखा से ही मेरे बचपन की शुरुआत हुई थी. जिसके बाद मैं शिवसेना की शाखा में पहुंचा. जहां पर बालासाहब व दिघे साहब के विचारों से जुडा. ऐसे में मैं कह सकता हूं कि, शिवसेना और संघ के विचार एकसामन ही है. इस आशय की प्रतिक्रिया देते हुए शिंदे गुट वाली शिवसेना के मुखिया व राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, निरपेक्ष भावना के साथ कैसे काम किया जाता है. यह संघ परिवार एवं संघ के स्वयंसेवकों से सीखा जा सकता है.
बता दें कि, विधानसभा के नागपुर में चल रहे शीतसत्र को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भाजपा एवं सहयोगी दलों के सभी मंत्रियों व विधायकों को रेशमबाग स्थित संघ मुख्यालय में आमंत्रित किया था. जिसके चलते आज सुबह स्मृति मंदिर परिसर में आयोजित संघ के परिचय वर्ग में महायुति के कई मंत्रियों व विधायकों ने हाजिरी लगाई. जहां पर संघ के विदर्भ प्रांत संघ चालक श्रीधर गाडे व महानगर संघ चालक राजेश लोया ने महायुति के सभी मंत्रियों व विधायकों का मार्गदर्शन किया. इस समय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा शंभूराज देसाई, पंकज भोयर, चित्रा वाघ, जयकुमार रावल, श्रीकांत भारतीय, शिवेंद्रराजे भोसले, संजय राठोड, गणेश नाइक, चंद्रशेखर बावनकुले, नीलेश राणे, राम शिंदे, प्रवीण दरेकर व नीतेश राणे के साथ ही भाजपा व शिवसेना के अनेकों मंत्री व विधायक स्मृति स्थल का दर्शन करने हेतु पहुंचे थे.
इस समय डेप्यूटी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि, देश सेवा में संघ के योगदान को कोई भी नकार नहीं सकता है और संघ एवं बालासाहब ठाकरे व आनंद दिघे के विचारों पर चलते हुए ही राज्य में महायुति की सरकार स्थापित की गई और विगत ढाई वर्ष के दौरान निस्वार्थ भाव से महायुति की सरकार ने शानदार काम किया. इसी का परिणाम रहा कि, हालिया संपन्न विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की जनता ने महायुति को जबर्दस्त सफलता दिलाई. साथ ही डिप्यूटी सीएम शिंदे ने यह भी कहा कि, देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री बने है. इस बात की सबसे अधिक खुशी खुद उन्हें ही हुई है. क्योंकि फडणवीस अपने आप में बेहद उर्जावान एवं समर्पित नेतृत्व है.
* अजीत पवार ने संघ मुख्यालय में जाना टाला
यद्यपि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अपनी परंपरा के तहत नागपुर शीतसत्र के दौरान महायुति के सभी मंत्रियों व विधायकों को रेशमबाग स्थित संघ मुख्यालय में आमंत्रित किया गया था. लेकिन महायुति में शामिल राकांपा नेता अजीत पवार इस समय संघ मुख्यालय में अनुपस्थित थे. साथ ही राकांपा के नेताओं ने भी स्मृति स्थल पर जाकर नतमस्तक होने से लगभग कन्नी काटी.