गृह मंत्रालय के लिए शिवसेना अब भी आग्रही
शाह व शिंदे की बैठक में होगा अंतिम निर्णय

* मुंबई पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह
मुंबई ./दि.5- मुंबई के आजाद मैदान पर आयोजित महायुति सरकार के शपथविधि समारोह में शामिल होने हेतु आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंबई पहुंचे है. जिनके साथ शपथ विधि समारोह पश्चात शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बैठक होगी और इसी बैठक में गृह मंत्रालय को लेकर कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि, उपमुख्यमंत्री बनने हेतु तैयार हुए शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने महायुति की सरकार में गृह मंत्रालय को शिवसेना के हिस्से में दिये जाने की उठाने के साथ ही एक तरह से जिद ही पकड ली है. जिसके चलते शपथविधि को लेकर काफी हद तक असमंजस वाली स्थिति बन गई थी. हालांकि शपथविधि से कुछ घंटे पहले एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथग्रहण करने हेतु तैयार हुए और अब यह जानकारी सामने आयी है कि, शपथविधि होने के बाद एकनाथ शिंदे द्वारा केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की जाएगी और उसी बैठक में गृह मंत्रालय सहित अन्य महकमों को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.