अकोलाअन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

शिवसेना उबाठा जिला प्रमुख दातकर पर एट्रासिटी

लाखों की पानी चोरी का भी आरोप

अकोला/ दि.10- शिवसेना उबाठा के जिला प्रमुख गोपाल दातकर की मुश्किले बढ रही है. दातकर के विरूध्द अकोट के एसडीओ राजेंद्र इंगले की शिकायत पर एट्रासिटी का केस दर्ज किया गया है. उसी प्रकार उन पर लाखों की पानी चोरी का आरोप हिंगणी के सरपंच ने लगाया है.
हिंगणी के सरपंच ने आरोप लगाया कि दातकर ने 2010 से लेकर अब तक 4 लाख 96 हजार रूपए का पानी चुराया. इसके लिए उन्होंने गांव की जलापूर्ति की पानी टंकी में 160 मिमी का पाइप अवैध रूप से जोडा. सरपंच ने जिलाधीश के पास शिकायत की. तत्कालीन कार्यकारी अभियंता और उनके सहयोगी पहुंंचे तो उन्हें दातकर ने गाली गलौच कर भगा देने का आरोप भी किया गया है. अकोट थाने में गोपाल दातकर के विरूध्द एट्रासिटी का केस दर्ज किए जाने की जानकारी खबर में दी गई है.

Back to top button