अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिवसेना का पुणे में जोरदार आंदोलन

महाराज के दुर्ग का 7/12 राणे के बाप का नहीं- अंधारे

पुणे/दि.29- शिवसेना उबाठा ने राजकोट किले में शिवाजी महाराज की प्रतिमा उखड जाने के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरते हुए यहां बालगंर्धव रंग मंदिर चौक में तीव्र आंदोलन किया. कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी कर नारायण राणे को गिरफ्तार करने की मांग की. ठाकरे गट की नेत्री सुषमा अंधारे ने राणे को आडे हाथ लेते हुए कहा कि महाराज के किलों का 7/12 राणे के बाप का नहीं है.
अंधारे ने कहा कि राज्य में पीटने की भाषा की जा रही है. कानून को हाथ में लिया जा रहा है. नारायाण राणे गुंडागिरी पर उतरे है. पत्रकारों के हाथ से बूम छिन लिए जाते है. राणे पर शांति भंग करने का अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग अंधारे ने उठाई. अंधारे ने कहा कि हम अल्टीमेटम देने आंदोलन कर रहे है. उन्होंने उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर भी हमला किया. फडणवीस को बुधवार की घटना का सूत्रधार बताया. अंधारे ने सवाल उठाया कि राणे को क्या प्रदेश को अशांत करने के काम हेतु रखा गया है.

Related Articles

Back to top button